Rajasthan Election:Amit Shah का Jaipur दौरा, CM Raje को देंगे जीत का ये मंत्र| वनइंडिया हिंदी

2018-09-11 51

The Rajasthan unit of the Bharatiya Janata Party is all geared up for national president Amit Shah's Jaipur visit on Tuesday. The visit will mark the beginning of six such visits across the state over the next four weeks.Political analysts and the people of the state will be keenly watching Shah's moves during this tour as it will decide how much the party can recoup lost ground.

राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मैदान में उतर रहे हैं. आज शाह जयपुर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मंथन करेंगे. शाह मंदिर में पूजा अर्चना से लेकर किसानों और बुद्धजीवियों के साथ बैठक करेंगे.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उनका ये दौरा काफी व्यस्त है. शाह दिल्ली से चार्टर विमान से साढ़े दस बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे वे मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाएगा. यहां पर वह गणेश भगवान की पूजा अर्चना करेंगे.

Videos similaires